यूपी सरकार के एक फरमान पर बड़ी बहस छिड़ गई है. फरमान ये कि कांवड़ यात्रा के रूट पर दुकानदारों को अपने नाम जाहिर करने होंगे. होटलों-ढाबों, हर दुकान पर नाम बताने वाली तख्ती लगानी होगी. लेकिन सवाल ये कि जमीन पर इस फरमान का नतीजा क्या निकल रहा है. देखें ये रिपोर्ट.