अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन संग बैठक और क्वाड में शिरकत के बाद पीएम मोदी न्यूयार्क पहुंचे. इससे पहले उन्होंने डेलावेयर में क्वाड शिखर सम्मेलन में अहम बातें कही. सधे शब्दों में उन्होंने चीन को चेतावनी दी. मोदी ने कहा कि विश्व तनावों और संघर्षों से घिरा हुआ है. ऐसे में क्वाड का साथ मिलकर चलना पूरी मानवता के लिए बहुत जरूरी है. देखें वीडियो.