भारतीय चुनावों में कथित वोट चोरी और धांधली को लेकर गंभीर आरोप लगाए गए हैं. कर्नाटक के महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र में एक टीम ने छह महीने तक मैन्युअल विश्लेषण कर 1,00,250 वोटों की चोरी का दावा किया है. इसमें 11,965 डुप्लिकेट वोटर, 40,009 फर्जी या अमान्य पते, 10,452 एक ही पते पर पंजीकृत वोटर, 4,132 अमान्य फोटो वाले वोटर और फॉर्म 6 के दुरुपयोग से 33,692 वोटर शामिल हैं.