कनाडा के सरे में कपिल शर्मा के कैफे 'कैप्स कैफे' पर दो बार गोलीबारी हुई. दोनों बार कैफे की दीवारों पर गोलियां चलाई गईं. लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने इन हमलों की जिम्मेदारी ली. ऑडियो संदेश में कहा गया है कि सलमान खान को उद्घाटन पर बुलाने के कारण यह कार्रवाई हुई. यह घटना मुंबई अंडरवर्ल्ड पर गैंग के कब्जे की कोशिश का हिस्सा मानी जा रही है. देखें 'क्राइम कहानियां with Shams'.