अहमदाबाद में एअर इंडिया के विमान हादसे को लेकर एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो यानी AAIB ने 15 पेज की रिपोर्ट में प्लेन क्रैश की वजह फ्यूल कट होने से इंजन बंद होना बताया है. रिपोर्ट के मुताबिक, टेकऑफ के तुरंत बाद एक-एक करके दोनों फ्यूल स्विच बंद हो गए. इस वजह से दोनों इंजन भी बंद हो गए. पायलट में इंजन को रिकवर करने की कोशिश की. एक इंजन शुऱू भी हुआ, लेकिन दूसरा इंजन काम नहीं किया.