अहमदाबाद में हुए विमान हादसे में 265 लोगों की मृत्यु हुई, जिसमें 241 विमान यात्री और शेष जमीन पर मौजूद व्यक्ति थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और अस्पताल में घायलों से मिले. विमान में सवार एकमात्र जीवित बचे व्यक्ति विश्वास कुमार ने कहा, "मेरी नजरों के सब सामने हुआ था...पता नहीं मैं कैसे बसा हूँ." देखें विमान हादसे की दर्दनाक कहानियां.