पुलिस हिरासत में हुए अतीक-अशरफ के डबल मर्डर को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने बेहद गंभीर बात कही है. कोर्ट का कहना है कि इसके पीछे किसी की मिलीभगत है. इसमें पुलिस या प्रशासन का व्यक्ति शामिल है. जाहिर है सुप्रीम कोर्ट की ये टिप्पणी सीधे यूपी पुलिस और प्रशासन पर उंगली उठाती है. देखिए वारदात.
On the double murder of Atiq Ahmed and Ashraf, the Supreme Court commented that 'someone is complicit' Supreme Court's comment raises questions on the UP police and administration. Watch Vardaat.