मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित सैफ अली खान के घर में रात 2:30 बजे एक अज्ञात व्यक्ति ने घुसकर चाकू से हमला किया. हमलावर बच्चों के कमरे तक पहुंच गया और नैनी से भिड़ गया. सैफ अली खान पर चाकू से छह बार वार किए गए, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हुए और उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया. मुंबई पुलिस मामले की जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान कर ली है. 10 टीमें उसकी तलाश में जुटी हैं. इस घटना से बॉलीवुड में दहशत का माहौल है और सेलेब्रिटीज की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं. विपक्ष ने महाराष्ट्र की एनडीए सरकार पर निशाना साधा है. सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. यह घटना सलमान खान के घर पर फायरिंग और बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद हुई है, जिससे फिल्म इंडस्ट्री में चिंता बढ़ गई है.