आज स्पेशल रिपोर्ट में बात दो बयानों की जिसकी चर्चा आज पूरी दुनिया में हो रही हैं. एक बयान कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो का है जबकि दूसरा स्टेटमेंट विदेश मंत्री जयशंकर का है जिसकी व्याख्या अंतरराष्ट्रीय रिश्तों की समझ रखने वाले EXPERT NEW WORLD ORDER में भारत की भूमिका से जोड़कर कर रहे हैं.