BMC चुनावों की तारीख का ऐलान हो चुका है. BMC के अलावा 29 BMC में 15 जनवरी को चुनाव होंगे. अगले दिन वोटों की गिनती होगी. लेकिन आखिर क्या कारण है कि एक कॉर्पोरेशन के चुनावों पर ना केवल एक शहर बल्कि पूरे देश की नजरें होती हैं? देखें BMC चुनावों की राजनीतिक और आर्थिक मायनों पर 'श्वेतपत्र'.