उत्तर प्रदेश के बहराइच में सैकड़ों की भीड़ में से एक युवक की हत्या कर दी गई. दो दिनों से बहराइच धधकता रहा और इसी बीच सियासत उबलती रही. क्या यूपी में आगामी उपचुनाव की वजह से बहराइच में तनाव है. बहराइच में अब स्थिति कंट्रोल में बताई जा रही है, लेकिन बड़ा सवाल यही है कि ऐसी नौबत क्यों आने दी गई? देखें शंखनाद.