वक्फ बिल संसद में पास हो गया, लेकिन विवाद जारी है. नीतीश कुमार के वक्फ के समर्थन में आने के बाद जेडीयू में घमासन खत्म होने का नाम नही लें रहा. जेडीयू की ओर से आज प्रेस कॉफेंस की गई, लेकिन यहां पर भी पार्टी की दरार साफ देखने को मिली. देखें शंखनाद.