बिहार में अपराध की घटनाओं में अचानक तेजी आई है. राज्य के अलग-अलग शहरों से हत्याओं की खबरें सामने आ रही हैं. ऐसा प्रतीत होता है कि अपराधियों को किसी का डर नहीं है, न सरकार का और न ही पुलिस का. शहरों में गोलियों की गूंज सुनाई दे रही है, जबकि घरों में निर्दोषों की चीखें और मातम पसरा है. आज ही समस्तीपुर में क्रिकेट देखने गए एक छात्र की गला रेतकर हत्या कर दी गई.