बिहार चुनाव में प्रचार के दौरान देश के गृहमंत्री अमित शाह ने तारापुर की रैली में कहा था कि वो सम्राट चौधरी को बड़ा आदमी बनाएंगे. आज वो बयान सच होता नजर आ रहा है. बिहार में आज विभागों का बंटवारा कर दिया गया है..यहां सबसे बड़ा कद सम्राट चौधरी का देखने को मिला है. 20 साल बाद नीतीश कुमार ने गृह विभाग छोड़ा है. ये विभाग अब BJP के पास चला गया है. डिप्टी CM सम्राट चौधरी गृह विभाग की जिम्मेदारी संभालेंगे. देखें शंखनाद.