बिहार में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर सियासत गरमा गई है, जिसमें गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच समीकरण केंद्र में हैं. अमित शाह ने यह कहकर सस्पेंस बढ़ा दिया है कि 'मैं किसी को मुख्यमंत्री बनाने वाला कौन होता हूँ? चुनाव के बाद विधायक दल ही अपना नेता तय करेगा.' इस बयान ने एनडीए में बेचैनी बढ़ा दी है, जबकि विपक्ष इसे बीजेपी द्वारा नीतीश कुमार को दरकिनार करने की साजिश बता रहा है. दूसरी ओर, उत्तर प्रदेश में मॉब लिंचिंग के शिकार दलित युवक के परिवार से मिलकर राहुल गांधी ने सरकार पर परिवार को धमकाने का आरोप लगाया.