सीरियल 'बेहद' की माया ने नया ड्रामा शुरू कर दिया है. दरअसल माया की सच्चाई जानने के लिए अर्जुन की मां वंदना माया के घर रहने आ गई है. वंदना चाहती है कि उन्हें माया के बारे में कुछ पता चल जाए, जिससे वो अर्जुन को माया के चंगुल से निकाल सकें. अपनी सास को परेशान करने के लिए माया उनका फोन पानी में गिरा देती है, जिससे वो बाहरी दुनिया से बात न कर सकें. माया अपनी सास के लिए नया फोन भी लाती है, जिसमें सिर्फ अर्जुन और माया का ही नंबर है. इतना ही नहीं माया सुबह-सुबह अपनी मां और सास के लिए नाश्ता भी बनाती है और दोनों को अपने हाथों से खिलाती भी है.