पंजाब आज पानी में डूबा है. 7 जिलों में रावी और सतलुज नदी का पानी लोगों के लिए मुसीबत बन गया है. हालत ये है कि सेना को अपनी स्पेशल गाड़ियों को बाढ़ग्रस्त इलाके में उतराना पड़ा है. वहीं गुरदासपुrर और पठानकोट में सेना देवदूत बनकर लोगों का मुश्किल जगहों से रेस्क्यू कर रही है. देखें पंजाब आजतक.