मुंबई के मीरारोड में एक सोसायटी में बकरे लाने को लेकर विवाद हुआ, सोसायटी में रहने वाले लोगों ने नारेबाजी के साथ बकरा लाने का विरोध किया. सोसायटी में रहने वालों ने शख्स के साथ हाथापाई की, जय श्री राम के नारे लगाकर विरोध किया. हंगामे की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस. देखें नॉनस्टॉप 100.
There was a dispute over bringing goats into a society in Mira Road, Mumbai. The residents of the society fought with the man and protested by raising slogans of Jai Shri Ram. Watch Nonstop 100.