देश के कई राज्यों में मूसलाधार बारिश और बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है. छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में 80 साल का रिकॉर्ड टूटा, जहां बाईपास के दोनों पुल बह गए. सुकमा में एनडीआरएफ ने 611 लोगों का रेस्क्यू किया. इधर हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में अर्नी यूनिवर्सिटी जलमग्न हो गई, 400 से अधिक छात्रों और स्टाफ को बचाया गया. कुल्लू-मनाली नेशनल हाईवे पर ब्यास नदी के उफान से सड़कें और पुल बह गए.