हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान और महाराष्ट्र सहित कई राज्यों में भारी बारिश और बाढ़ से जनजीवन प्रभावित हुआ है. कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हैं और बचाव अभियान जारी है. मध्यप्रदेश के शिवपुरी में सेना ने भी रेस्क्यू किया. केदारनाथ यात्रा मोटर मार्ग पर लैंडस्लाइड के बाद तीन दिन के लिए रोक दी गई है. इधर अमेरिका के राष्ट्रपति ने भारत पर 25% टैरिफ लगाया है, जिस पर भारत सरकार ने कहा कि "सरकार देश के राष्ट्रीय हेतु की रक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएगी."