महाराष्ट्र के औरंगाबाद में एक ओनर किलिंग का मामला सामने आया है. ओनर किलिंग मतलब अपनी कथित इज्जत के लिए हत्या कर देना. इस मामले में एक मां ने अपनी बेटी और नाबालिग भाई ने अपनी बहन को फरसे से काटकर मार डाला. क्योंकि उसने अपनी पसंद के लड़के से शादी की थी. औरंगाबाद की किशोरी अविनाश जाधव ने पड़ोसी गांव के पास रहने वाले अपने दोस्त के साथ घरवालों की मर्जी के खिलाफ भागकर शादी कर ली थी. दोनों के परिवारों में आपस में कोई पुराना विवाद था. ये बात किशोरी के परिवार को पता चली तो उसकी 38 साल की मां और भाई उससे मिलने पहुंचे और उसकी हत्या करदी. देखिए मुंबई मेट्रो का ये एपिसोड.
A shocking case of owner killing has been reported from Aurangabad of Maharashtra. A teenage boy allegedly chopped off the head of his 19-year-old sister who had eloped earlier this year. Watch this episode of Mumbai Metro.