पीएम मोदी सोमवार से गुजरात के दो दिन के दौरे पर हैं. दाहोद में जनसभा को संबोधित किया. पीएम ने कहा कि 'ऑपरेशन सिंदूर' का उल्लेख करते हुए बताया कि भारतीय सेना ने सीमा पार चल रहे आतंक के नौ सबसे बड़े ठिकानों को 22 मिनट में नष्ट कर दिया. उन्होंने कहा कि 'जब कोई हमारी बहनों के सिंदूर को मिटाएगा तो उसका भी मिटना तय हो जाता है.