उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऐलान किया है कि वो राज्य में एक बड़ी फिल्म सिटी बनाई जाएगी, जिसमें आज के दौर की फिल्में बनानें की सारी सुविधाएं होंगी. ऐसे वक्त में जब सुशांत केस के बाद मुंबई फिल्म इंडस्ट्री पर सवाल खड़े हुए हैं, तब उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी बनाने के ऐलान के पीछे की पिक्चर भी क्लियर करना जरूरी है. इसलिए हम आपको बताएंगे कि उत्तर प्रदेश में ये फिल्म सिटी कहां पर बनेगी और ये भी बताएंगे कि इससे किसे सबसे ज्यादा लाभ मिलने वाला है. इसके बाद हम आपको सुशांत सिंह राजपूत की जिंदगी के आखिरी दिनों का एक और Exclusive वीडियो दिखाएंगे, जिसमें वो किसी बच्चे की तरह कागज का हवाई जहाज बनाते दिख रहे हैं. इस वीडियो के जरिये हम सुशांत सिंह राजपूत की मनोदशा का विश्लेषण करेंगे. इसके अलावा हम आपको सुशांत सिंह राजपूत के बैंक अकाउंट की बैलेंस शीट भी पेश करेंगे, जिससे पता चलता है कि सुशांत को पैसों की कोई तंगी नहीं थी. देखिए खबरदार, चित्रा त्रिपाठी के साथ.