इतिहास का वो पाटलिपुत्र जो अजातशत्रु के राज में पहले साम्राज्य बने मगध की राजधानी बाद में बनता है. लेकिन वर्तमान में इसी पटना से कल नया राजनीतिक इतिहास रचते पूरा देश देखेगा. इतिहास जो कल देश में मुख्यमंत्री पद की दसवीं बार शपथ लेने वाले पहले नेता बनकर नीतीश कुमार रचेंगे. इतिहास जो नरेंद्र मोदी-नीतीश कुमार की पावरफुल जोड़ी लगातर अपने चेहरे के दम पर रचती आ रही है. एक ही चेहरे पर चुनाव लड़़कर जीतने का सबसे बड़ा रिकॉर्ड नरेंद्र मोदी के नाम है.