कोलकाता में 8-9 अगस्त ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई नृशंस वारदात को लेकर होती जांच में सुप्रीम कोर्ट से सबसे बड़ी खबरें आ रही हैं। और इन्हीं खबरों के बीच खबरदार करता सवाल है कि क्या अब तक के शासन में ममता सरकार सबसे ज्यादा मुश्किल में घिर रही है. देखें इस सवाल की चार वजह.