जोधपुर में भारत और फ्रांस की वायुसेनाओं का एक ऐसा युद्ध अभ्यास चल रहा है, जिसकी आवाज इस्लामाबाद से लेकर बीजिंग तक सुनाई दे रही है. जोधपुर में हो रही राफेल की गर्जना चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का सिरदर्द बन गई है. इस अभ्यास का नाम है डेजजर्ट नाइट यानी रेगिस्तान की रात और इसने चीन के सुख चैन को उड़ा दिया है और दक्षिण एशिया में चल रही चाइनीजज गुंडागर्दी को सांकेतिक चैलेंज दिया है. देखें खबरदार