भारत में एक पूरी पीढ़ी है, जो केके के गाने सुनते हुए बड़ी हुई है. आज उस पीढ़ी के साथ-साथ करोड़ो प्रशंसकों के मन में KK की आवाज़ गूंज रही है. किसी को यकीन नहीं हो रहा कि उनके फेवरेट गायक की आवाज़ इस तरह अचानक खामोश हो सकती है. कोलकाता में एक कॉन्सर्ट में गाना गाते गाते उनकी तबीयत खराब होती गई और जब तक ये एहसास हुआ कि हार्ट अटैक है, तब तक देर हो चुकी थी. 53 साल के इस गायक ने देश के लोगों को हमेशा याद रहने वाले पल दिए हैं और इन पलों के बैकग्राउंड में KK के गाने ही बजते हुए महसूस होते थे. स्कूल कॉलेज की फेयरवेल से लेकर ज़िंदगी के हर घुमावदार मोड़ तक, हर मूड का गाना KK ने गाया था और क्या खूब गाया था. लेकिन जिस तरह KK ने दुनिया को अलविदा कहा है, उसे देखकर सब ये जानना चाहते हैं कि आखिर केके को अचानक क्या हो गया?