बिहार चुनाव में मोकामा हत्याकांड ने राजनीतिक भूचाल ला दिया है, जहां दुलारचंद यादव की हत्या के बाद बाहुबली अनंत सिंह और सूरजभान सिंह के बीच टकराव बढ़ गया है. इस घटना के बाद 'जंगलराज' बनाम 'महाजंगलराज' की बहस तेज हो गई है, जिसमें तीन एफआईआर दर्ज की गई हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर सस्पेंस बढ़ाते हुए डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को 'बड़ा आदमी' बनाने का वादा किया है, जिसकी तुलना छत्तीसगढ़ और असम के पिछले राजनीतिक घटनाक्रमों से की जा रही है.