धर्म-जाति की लड़ाई और अगड़े-पिछड़े की सियासत के बीच सवाल है कि क्या बिहार की जनता अबकी बार नौकरी के मुद्दे पर फिर से वोट करेगी? 2020 में बिहार में 10 लाख नौकरी का वादा तेजस्वी यादव ने किया तो NDA ने इससे ज्यादा रोजगार देने की बात कही. आज बिहार में पलायन-रोजगार के मुद्दे पर ही राहुल गांधी ने पदयात्रा राजनीति की. देखें खबरदार.