कई बार पड़ोसी को जोश में देखकर खुद को भी जोश आ जाता है और लड़कर जीतने की ललक पैदा हो जाती है. शी जिनपिंग के अंदर ऐसी ही भावनाएं उबल रही हैं. रूस ने यूक्रेन पर जिस तरह हमला किया उसके बाद चीन भी ताइवान को लेकर आक्रामक हो गया है. और अब ऐसा अंदेशा है कि चीन कभी भी ताइवान पर हमला कर सकता है. रूस यूक्रेन युद्ध में पुतिन की आग और पश्चिमी देशों के ठंडे रुख को देखकर शी जिनपिंग के अंदर ताइवान को चीन में मिलाने की लालसा बढ़ गई है. एक तरह से पुतिन शी जिनपिंग के प्रेरणा पुरुष बन गए हैं और चीन अपनी सैन्य गतिविधियों से ताइवान को धमकाने में लगा है. ये सब देखकर ताइवान ने नागरिकों को युद्ध वाली 28 पेज की कुंजी बांटनी शुरु कर दी है. यानी यूक्रेन के बाद ताइवान का नंबर आने के आसार लग रहे हैं. सवाल ये है कि क्या शी जिनपिंग और पुतिन की लड़ाकू जोड़ी अब विश्वयुद्ध करवाएगी?
Seeing Putin's fire in the Russia-Ukraine war and the cold stance of Western countries, Xi Jinping's desire to merge Taiwan with China has increased. In a way, Putin has become an inspiration to Xi Jinping and China is trying to threaten Taiwan with its military activities.