संसद की सुरक्षा में सेंधमारी को लेकर विपक्षी सांसदों का हंगामा लगातार जारी है. उनकी मांग है कि गृह मंत्री के बयान और आरोपियों को पास जारी करने वाले सांसद के खिलाफ एक्शन लिया जाए. हंगामा करने और चेयर का अपमान करने के आरोप में अब तक विपक्ष के 15 सांसदों को सस्पेंड किया जा चुका है. देखें खबरदार.
Fifteen MPs have been suspended from the Lok Sabha for unruly conduct as stormy scenes played out in Parliament in the wake of the massive security breach on Wednesday. Watch Khabardar.