आज हल्ला बोल में पश्चिम बंगाल में बाबरी मस्जिद को लेकर उठ रहे विवादों पर गहराई से चर्चा की गई. संघ प्रमुख मोहन भागवत ने स्पष्ट किया कि बाबरी मस्जिद का मसला कोर्ट में निपट चुका है और विवाद खत्म हो गया है. मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद बनाने की कोशिशों को वोट की राजनीति माना गया है. राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधि इस मुद्दे पर अपने-अपने मत रख रहे हैं और यह भी बताया जा रहा है कि इससे देश में सौहार्द कैसे प्रभावित हो रहा है.