कल से दिल्ली से लेकर लखनऊ तक में हलचल है. अब से थोड़ी देर पहले यूपी बीजेपी के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने पीएम मोदी से मुलाकात की है. भूपेंद्र चौधरी की मुलाकात के बाद अमित शाह पीएम मोदी से मिलने पहुंचे हैं. अब से थोड़ी देर बाद लखनऊ में सीएम योगी राज्यपाल से मुलाकात कर सकते हैं. कल दिल्ली में यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने जेपी नड्डा से मुलाकात की थी। भूपेंद्र चौधरी भी जेपी नड्डा से मिले थे.