पश्चिम बंगाल की सियासत में आज बड़ा दिन है. नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती धूमधाम से मनाई जा रही है. तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी अलग-अलग तरीके से उनकी जंयती मना रही है. नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर कोलकाता के विक्टोरिया मेमोरियल में आयोजित कार्यक्रम में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री नारेबाजी पर नाराज हो गईं. उन्होंने मंच से ही गुस्सा जाहिर कर दिया. वहीं पीएम मोदी ने नेता जी को याद किया और आत्मनिर्भर भारत से लेकर नेता जी के आजाद हिंद फौज तक का जिक्र. वहीं आज तक के साथ सुभाष चंद्र बोस की बेटी अनीता बोस ने भी नेता जी के जीवन को याद किया. उन्होंने उनके जीवन के अलग-अलग हिस्सों का जिक्र किया. देखें खास कार्यक्रम, अंजना ओम कश्यप के साथ.