महाराष्ट्र में पीएम मोदी ने आज चुनावी बिगुल फूंक दिया है. धुले और नासिक में पीएम मोदी ने रैलियां कर विपक्ष पर जोरदार प्रहार किया. पीएम मोदी ने धुले में फिर दोहराया कि, हम एक रहेंगे तभी सेफ रहेंगे. वहीं, नासिक में पीएम मोदी बोले कांग्रेस में ओबीसी को लेकर गुस्सा है. उधर महा विकास अघाड़ी कह रही है कि, बीजेपी नफरत फैलाना बंद करे. लेकिन आज सीएम योगी के बयान बंटेंगे तो कटेंगे पर महायुति के साथी अजित पवार ने सवाल उठा दिया.