चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने बताया कि मतदान दो चरणों में 6 नवंबर और 11 नवंबर को होगा, जबकि नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे. ज्ञानेश कुमार ने बिहार चुनाव को "मदर ऑफ़ ऑल इलेक्शंस" बताया और 17 नई पहलें शुरू करने की जानकारी दी, जिनमें एसआईआर और 1950 वोटर हेल्पलाइन शामिल हैं.