महाराष्ट्र में सूखे की वजह से आईपीएल 2016 के मैचों को लेकर बॉम्बे हाई कोर्ट ने बुधवार को बड़ा फैसला दिया है. कोर्ट ने कहा कि महाराष्ट्र में 30 अप्रैल के बाद आईपीएल के मैच नहीं हो पाएंगे. बीसीसीआई के मुताबिक 30 अप्रैल के बाद फाइनल समेत कुल 13 मैच महाराष्ट्र में होने वाले थे.