दिल्ली में कई इमाम संगठनों के लोग और वक्फ बोर्ड से जुड़े लोग केजरीवाल के घर पहुंचे. ये लोग AAP सरकार से अपने वेतन और बकाया राशि की मांग कर रहे हैं. केजरीवाल ने चुनावों में महिलाओं-आॉटो वालों और बुजुर्गों के लिए एलान किया है और कैश कांड पर गर्म सियासत के बीच इमाम का मुद्दा सामने आया है. देखें 'एक और एक ग्यारह'.