आज दस्तक देंगे उत्तर प्रदेश की ठोको पुलिस के एनकाउंटर बहादुरों के काले कारनामों पर. कहीं फर्जी मुकदमा दर्ज कर एनकाउंटर का खेल खेला गया, कहीं पर कत्ल का मामला सुलझाने के लिए एक निर्दोष की दोनों टांगे तोड़ दी गई. कहीं यूपी की बेलगाम पुलिस कानून की धज्जियां उड़ाने में पीछे नहीं रही. कानून के रखवाले ही जब कानून के दुश्मन बन जाए तो क्या होगा. आज हम दस्तक देंगे उत्तर प्रदेश की खाकी में छिपे खलनायकों के खिलाफ.