प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अक्टूबर को बिहार के समस्तीपुर से अपने चुनावी अभियान का शंखनाद करेंगे, जो जननायक कर्पूरी ठाकुर की जन्मभूमि है. यह दौरा मिथिलांचल की 30 सीटों पर अति पिछड़ा वर्ग के वोटरों को साधने की रणनीति का हिस्सा है. हाल ही में मोदी सरकार ने कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न से सम्मानित किया था. वहीं, महागठबंधन ने तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित किया है.