ईरान और इजराइल के बीच अचानक हुए युद्धविराम ने दुनिया को चौंका दिया है. इस सीज़फायर के पीछे कतर की अहम मध्यस्थता रही, जिसने दोनों देशों को युद्ध रोकने पर राजी किया. अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि 'मैं तख्ता पलट नहीं चाहता. मैं चाहता हूँ कि सब कुछ जल्द से जल्द शांत हो जाए. तख्ता पलट से अशांति फैलती है और हम इतनी अशांति नहीं देखना चाहते.' देखें 'दस्तक'.