इजराइल ने सीरिया के आर्मी हेडक्वार्टर्स पर बम वर्षा की, जिसके बाद ईरान की कड़ी प्रतिक्रिया आई. ईरान के विदेश मंत्री ने इस हमले को लेकर नए युद्ध की भविष्यवाणी की. उन्होंने कहा, 'दुर्भाग्यवश ये सब पहले से ही पूरी तरह से अनुमानित था. अगला निशाना कौन सा राजधानी शहर होगा? कट्टरपंथी इजरायली शासन की कोई सीमा नहीं है और वो सिर्फ एक ही भाषा समझता है दुनिया, जिसमे ये इलाका भी शामिल है. देखें दस्तक.