आज हम दस्तक दे रहे हैं बॉलीवुड में और आज बात होगी बॉलीवुड की उस छवि की जिसपर इन दिनों ड्रग्स के दाग लग रहे हैं. बॉलीवुड में ड्रग्स कनेक्शन की सूई अब थाली पर अटक गई है. राज्यसभा में जया बच्चन ने ड्रग्स को लेकर थाली में छेद वाली बात की तो दूसरी तरफ से भी ताल ठोंकी जाने लगी. आज आलम ये है कि बॉलीवुड ड्रग्स के सवाल पर बंटा हुआ है लेकिन इससे ज्यादा ड्रग्स पर उड़ते बॉलीवुड की तस्वीर आ रही है. देखिए दस्तक, सईद अंसारी के साथ.