आज दस्तक देंगे डॉक्टर टेरर मॉड्यूल के उस कोडवर्ड के खिलाफ, जिस ने खुफिया एजेंसियों की नींद उड़ा रखी है. दिल्ली में फिदायीन हमला हुआ, हमले को रोकने में जांच एजेंसिया और खुफिया एजेंसिया नाकाम रही तो उसकी एक बड़ी वजह फिदायीन बने डॉक्टरों के कोडवर्ड है. आज हम आपको बताएंगे कैसे डॉक्टर शाहीन की दवाई से, उमर ने दिल्ली दहलाई. कैसे हार्टअटैक वाले कोडवर्ड से डॉक्टरों के टेरर मॉड्यूल ने दिल्ली में फिदायीन हमले को अंजाम दिया.