अयोध्या का चप्पा चप्पा या तो राम से जुड़ी आस्था में राममय है. या फिर विकास के नए पायदानों पर खड़ा है. लेकिन देश नहीं दुनिया की इस सबसे बड़ी खबर में 139वां स्थापना दिवस मनाती कांग्रेस से पूछा जा रहा है, बताओ तुम्हारा स्टैंड क्या है? राम मंदिर पर हो रही सियासत के बीच अब सवाल यह कि कांग्रेस नेता अयोध्या आएंगे या फिर नहीं आएंगे?