यूपी की सियासत में आज कोई एक शब्द की गूंज सबसे ज्यादा है तो वो है SIR. मतदाता लिस्ट की शुद्धिकरण के लिए यूपी में भी SIR चलाया गया । लेकिन ये SIR किसी के लिए सिरदर्द बन गया तो कोई इसके जरिए सियासत का सूरमा बनना चाहता है. अखिलेश यादव आंकड़ों पर सवाल उठा रहे हैं. वोट काटने की साजिश मिलीभगत और भी कई तरह के गंभीर आरोप लगाए हैं. बीजेपी खेमे में भी उन सवालों का जवाब तलाशा जा रहा है जहां शहरी इलाकों में वोटरों की संख्या SIR ड्राफ्ट लिस्ट में कम हो गई है. देखें दंगल.