उत्तर प्रदेश के बहराइच में दुर्गा पूजा के प्रतिमा विसर्जन के दौरान डीजे की आवाज को लेकर बहस हुई. बात बिगड़ी और पथराव से लेकर एक युवक की हत्या तक पहुंच गई. तमाम आगजनी हुई, मकान, दुकान सब फूंक डाली गई. सरकार और विपक्ष में सियासी वार-पलटवार जारी है. देखें दंगल.