राणा सांगा की जयंती पर शनिवार को करणी सेना सड़कों पर उतरी. समाजवादी सांसद रामजी लाल सुमन के बयान पर आगरा में जमकर बवाल हुआ. करणी सेना माफी की मांग कर रही है. वहीं सपा सांसद अपने बयान पर अड़े हैं. सवाल है कि रामजी लाल सुमन का बयान सिर्फ एक मत था या इसके पीछे कोई बड़ा सियासी खेल? देखें दंगल.