महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ से उत्तर प्रदेश में ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गई है. लाखों वाहन जाम में फंसे, जिससे विपक्ष ने योगी सरकार पर सवाल उठाए. सीएम योगी ने अधिकारियों को फटकार लगाई और स्थिति में सुधार आया. अब 12 फरवरी को माघ पूर्णिमा स्नान की तैयारियां जोरों पर हैं. विपक्ष ने सरकार के दावों पर सवाल उठाए हैं. प्रयागराज में स्थानीय लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. 'दंगल' णें पार्टी प्रवक्ताओं में महाकुंभ में व्यस्थाओं को लेकर जमकर छिड़ी बहस. देखिए.