यूपी में पहले वाराणसी के अंदर मणिकर्णिका घाट के तोड़फोड़ को लेकर सियासत हुई. अब प्रयागराज में मौनी अमावस्या के दिन हुए विवाद पर सियासत गर्म है. उत्तर प्रदेश में 2027 के घमासान से पहले की सियासत में अब धर्म के मोर्चे पर वार-पलटवार तेज होता जा रहा है. चाहे वो काशी के घाट पर घमासान की राजनीति हो या फिर अब शंकराचार्य को लेकर छिड़े संग्राम की. क्या यूपी में धर्म के मोर्चे पर चल रही सियासत में विपक्ष वाजिब सवाल उठा रहा है या सिर्फ राजनीति हो रही है? देखें दंगल.